देहरादून 22 जनवरी, आज कैबिनेट मे कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिनमे ये प्रमुख हैं
राज्य सरकार ने बजट सलाहकार का पद सृजित किया, एलएन पंत को बनाया गया बजट सलाहकारअल्मोड़ा में विकासखंड चैखुटिया में केंद्रीय विद्यालय के लिए .26 हेक्टेयर जमीन निशुल्क दी गई
उत्तराखंड राज्य औषधि नियंत्रण सेवा नियमावली को मंजूरी मिली
पर्यटन विकास परिषद में 6 तकनीकी पद स्वीकृत।
अनुसूचित जाति/जनजाति कि 22 हजार के अधिक छात्रों 3.79 करोड़ स्वीकृत
पर्यटन विकास परिषद में 6 तकनीकी पद स्वीकृत किया
पंचायती राज एक्ट में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी
राज्य सरकार के शासकीय विभागों में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम और उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम सूची से राज्य सरकार ने हटाया,
छात्रवृत्ति भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी को दी गई पावर,
43.84 हेक्टेयर भूमि सिंचाई विभाग की जमीन भू समाधि के लिए संतों को राज्य सरकार ने दी।
कुंभ के लिए मेला अधिकारी को दो करोड़ और कमिश्नर को 5 करोड़ के कार्य करवाने की दी पावर
प्रदेश की एम्बुलेंस संचालित करने के लिए मैसर्स कैम्प को 132 नई एम्बुलेंस दी गयी।