देहरादून/ऋषिकेश, उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में ओपीडी फ़िलहाल बंद कर दी गई है। एम्स ऋषिकेश के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में अभी कोविड रोगियों के लिए 200 बेड हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ाकर 500 तक बढ़ाया जा सकता है।
उत्तराखंड में वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है कई कोविड-19 मरीजों के परिजन अच्छे उपचार के चक्कर में सीधे एम्स ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं। लेकिन मैं वहां पहुंच कर पता चलता है कि यही में बेड ही उपलब्ध नहीं है ऐसे में मरीजों के साथ साथ तीमारदारों को भी बड़ी फजीहत झेलनी पड़ रही है। इस वजह से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट अथवा एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी नंबर पर फोन कर बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ही मरीज को लेकर एम्स का रुख करें।
ReplyF
|