देहरादून 10 अप्रैल, ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप से अंडर 14 आयु वर्ग के एकल प्रतियोगिता में हेरिटेज स्कूल, नार्थ कम्पस की दीया चौधरी ने कब्जा किया l
सहस्टरधारा रोड स्थित लॉन टेनिस एकेडमी में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस एकल टूर्नामेंट में देश की नामी खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें दिल्ली, बॉम्बे, हैदराबाद, पंजाब आदि राज्यों के खिलाडी शामिल हैं l
हेरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस की दीया ने अपने पहले मैच तों आसानी से जीत लिये लेकिन खिताबी मैच में पसीना बहाना पड़ा l फाइनल मैच में जया कपूर ने कड़ी टक्कर दीं, दीया को ख़िताब जितने के लिये 3 सेट खेलने पड़े, जिसमें स्कोर 6-3,0-6 एवं 7-6 रहा निर्णय आखरी सेट में टाई ब्रेकर से हुआ l
दीया के कोच प्रीतम सिंह ने दीया को वधाई देते हुए कहा कि दीया एक फाइटर खिलाडी है एवं उसका भविष्य उज्ज्वल है, दीया की इस सफलता पर हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, डायरेक्टर विक्रांत चौधरी, हेरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस के अध्यक्ष सिद्धार्थ चौधरी, सेवा सिंह मठारू, सुभाष शाह आदि ने वधाई दी l