द्वाराहाट से देहरादून जा रही रोडवेज की बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे मिट्टी के टीले पर रुक गयी, जिससे दर्जनों यात्रियों की जा बच गयी। असंतुलित बस मिट्टी के टीले पर रुक गयी, नही तो बस सेकडों फीट खाई मे गिर सकती थी और बड़ी आनहोनी हो सकती थी।
बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग के पास यह हादसा हुआ। वाहन को पास देते समय बस असन्तुलित होकर सड़क पर ही पलट गई। सड़क किनारे यदि मिट्टी का टीला नही बनाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नही आई। सवारियों को अन्य वाहनों से देहरादून को भेज दिया गया।
रुद्रप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक मोके पर पहुचे ओर बड़ी क्रेन की मदद से बस को सड़क से किनारे लगाया गया है।लोगों ने इस बात पर भी नाराजगी जतायी कि सवारी पुरानी बसों से लम्बी रूट में बसों का संचालन किया जा रहा है और ऐसे हादसे इसी वजह से सामने आ रहे हैं।