हरिद्वार, डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के कार्यालय से तबादले का आदेश जारी हुआ है, जिसमे कहा गया है कि निरीक्षक ना०पु० बी०एल० भारती, पुलिस कार्यालय हरिद्वार को तत्काल प्रभाव से प्रभारी कॉवड़ मेला सैल, हरिद्वार नियुक्त किया जाता है। अतः उक्त निरीक्षक ना०पु० तत्काल पुलिस अधीक्षक, नगर/नोडल अधिकारी, कॉयड मेला सैल हरिद्वार को अपने आगमन की रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।