श्रीनगर गढ़वाल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जैसे ही माननीय मोहन काला, यूकेडी चौथान क्षेत्र मंडल अध्यक्ष श्री भण्डारी सहित श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र जनसंपर्क अभियान के पहले चरण में अपने गृह नगर श्रीनगर के गढ़वाल मंडल विकास निगम के बैठक में पहुंचे, उत्तराखंड क्रांति दल के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका शानदार अभिनन्दन किया गया। जिनमें मुख्य रूप से नव चयनित विधानसभा संयोजक यूकेडी सुनील रावत, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आलोक नवानी जी, कर्मठ कार्यकर्ता श्री जे पी काला जी, नव चयनित नगर संगठन मंत्री श्री अनूप सिंह बिष्ट जी, नव चयनित नगर संगठन सचिव श्री गौरव सिलौड़ी जी, श्रीमती उपासना भट्ट जी, श्रीमती अंजना घिंडियाल जी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोहन काला ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। तदोपरान्त मोहन काला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड सरकार की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोगों का विश्वास अब पूर्ण रूप से सत्ता धारी भाजपा सरकार से टूट चुका है । क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्रियों को उगाने वाली इस सरकार की नाकामी से खिन हो चुके हैं । जो पिछले इक्कीस सालों से दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की नीति चलती आ रही है कि पांच साल तेरी बारी, पांच साल मेरी बारी, विकास की नहीं दोनों की कोई जिम्मेदारी । श्री काला जी ने बताया कि अब क्षेत्र के युवा, मातृशक्ति और बुज़ुर्ग सभी जागरूक हो चुके हैं और उत्तराखंड में परिवर्तन के रूप अपने क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रान्ति दल को पहला विकल्प के रूप में देखना चाहते चाहते हैं । हमें इस अवसर को भूनाने का अच्छा मौका है।
बूथ स्तर पर कार्यकारिणी गठन के बारे में काला ने कहा कि पिछले दो-तीन महीनों में थलीसैंण विकास खण्ड के पट्टी चौथान और चोपड़ा कोट में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और यही कार्य अभी डाईज्यूंली, कंडारस्यूं और बालिकंडारस्यूं में किया जा रहा है । काला ने उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं को बताया कि हमें अभी श्रीनगर के शहरी इलाकों में बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत की जरूरत है, जिसके लिए आज ही कुछ पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा है ताकि जल्दी से जल्दी श्रीनगर क्षेत्र में मजबूत जनाधार तैयार किया जा सके ।
बैठक के अंत में नवचयनित पदाधिकारियों को मोहन काला द्वारा नियुक्तिक पत्र देकर सम्मानित किया गया, करतल ध्वनि के साथ बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। अपने पैतृक गांव सुमाड़ी रवाना होने से पहले मोहन काला और कार्यकर्ताओं ने नव निर्मित उत्तराखंड क्रांति दल क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया ।