देहरादून 10 मार्च, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को राजभवन में आज बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। सभी विधायकों एवं अतिथियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शपथ गृहण के बाद बधाई दी।
शपथ गृहण के बाद तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया। रावत ने कहा कि उनका अब पूरा ध्यान राज्य की जनता के लिए दिन रात काम करना और उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा।