देहरादून 9 मई, सरकार ने कोविड-19 उपचार में चिन्हित चिकित्सालयों द्वारा बेड की उपलब्धता की पारदर्शिता के साथ प्रतिदिन दिखाए नहीं किया जा रहे हैं, इस कारण कोरोना संक्रमित रोगियों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए सरकार ने फ्लाइंग स्क्वायड बनाने के लिए आदेश दिया है।
यह आदेश उत्तराखंड सरकार के सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित रोगियों को आये दिन बहुत कठिनाई का सामना करना पद रहा है इसके लिए सरकार ने फ्लाइंग स्क्वाड बनाने के आदेश दिए है। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक सिटी मजिस्ट्रेट/एसडीएम, एसपी सिटी/एसपी रूरल तथा सीएमओ द्वारा नामित चिकित्सक फ्लाइंग स्क्वाड का हिस्सा होंगे जो समय-समय पर इन कोविड 19 चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे एवं इसकी सूचना जिले के जिलाधिकारी को नियमित रूप से देना सुनिश्चित करेंगे।