24.7 C
Dehradun
Sunday, July 20, 2025

अच्छी खबर -UKPSC ने पुलिस इंस्पेक्टर्स और इंटेलीजेंस ऑफिसर्स के लिए 222 रिक्तियों पर भर्ती का विज्ञापन जारी

हरिद्वार: सब इंस्पेक्टर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में 222 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी रखी गई है।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सब इंस्पेक्टर पुलिस के 65 पद, सब इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस के 43 पदों पर भऱ्ती निकली है। इसके अलावा पीएसी, आईआरबी में गुल्मनायक पुरुष के 89 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके लिए 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सब इंस्पेक्टर व गुल्मनायक के लिए आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। ऊंचाई 167.7 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 7 सेंटीमीटर की छूट दी गई है जबकि पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई की आहर्ता 162.7 सेंटीमीटर रखी गई है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीने की माप न्यूनतम 78.8 सेंटीमीटर रखी गई है, कम से कम 5 सेंटीमीटर का फुलाव आवश्यक है।

अभ्यर्थी केवल आय़ोग की वेबसाइट ukpsc.net.in  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। आवेदन के लिए शुल्क में सभी अभ्यर्थियों को पूरी तरह छूट दी गई है। भर्ती के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में आने वाली किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी ukp- schelpline@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!