पिथौरागढ़, रानीखेत सेंटर में 15 फरवरी से 23 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें केवल पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के ही युवा भाग ले सकेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के भर्ती निदेशक कर्नल भाष्कर तोमर के अनुसार यह भर्ती सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए होगी। इसमें केवल पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के ही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के बीच सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।