25.8 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025

ज़बरदस्त मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल को हरा कर जिला फुटबॉल लीग की चैम्पियन बनी गढ़वाल स्पोर्टिंग

देहरादून, 18 सितम्बर डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022 मैं आज फाइनल मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब व स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के बीच खेला गया जिसे गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब ने टाई ब्रेकर में 5 गोल के मुकाबले 6 गोल से डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग का खिताब अपने नाम किया। मैच से पहले आज के विशिष्ट अतिथि पी सी वर्मा व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रसाद द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। आज खेले गये रोमांचक मैच मे शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रमक खेल दिखाया और गोल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन पहले हाफ की समाप्ति तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई मैच के दूसरे हाफ में रेफरी गोपाल जोशी द्वारा स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के पक्ष में एक पेनल्टी दी गई जिसको स्पोर्ट्स हॉस्टल एफ के खिलाड़ी सचिन नेगी ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया एक गोल से पिछड़ने के बाद गढ़वाल स्पोटिंग ने भी कई आक्रमण किए जिसका फायदा उनको 75वें मिनट में मिला गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब के प्रतीक ने एक गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया और मैच का स्कोर 1-1 कर दिया इसके बाद दोनों ही टीमों ने गोल करने की कोशिश की लेकिन अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच रेफरी गोपाल जोशी द्वारा टाई ब्रेकर कराया गया जिसमें गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने 5 गोल किए व स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी की टीम ने 4 गोल किए और इस तरह से गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब ने 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियनशिप-2022 का खिताब अपने नाम किया आज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशी (कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की आज की विजेता टीम को ₹51000 व उपविजेता टीम को ₹31000 का नकद पुरस्कार दिया गया।

उपविजेता स्पोर्ट्स होस्टल की टीम

डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन के सचिव उस्मान खान ने बताया कि इस बार पवेलियन मैदान पर दर्शकों की बहुत अच्छी संख्या रही वहीं दर्शकों का प्यार इस प्रतियोगिता का मिला और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी जैसे ही पवेलियन ग्राउंड उपलब्ध होगा 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए एक यूथ लीग का आयोजन किया जाएगा, उसके साथ साथ वूमेंस लीग और वेटरन लीग 40+ का भी आयोजन जल्द ही किया जाएगा। उस्मान खान ने सफल आजोजन के लिए लीग में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों, रेफरीज़, ग्राउंडमैंस व कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद किया।

आज खेले गए फाइनल मैच में देहरादून उत्तराखंड के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के समेत डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन के संरक्षक संतोष बडोनी, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसाईं, लीग कन्वीनर कुमार थापा, आयोजन सचिव संजय चंदोला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, मोहसिन खान, डीएम लखेडा, विरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, अजय कार्की, डीडीएसए के अध्यक्ष रामप्रसाद, निर्मल डंडरियाल, गुरु चरण सिंह, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश मंमगाई, डीएसओ शेफाली गुरुंग, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी इसरार अहमद, मनीष मैठाणी, हेड ऑफ रेफरीज़ कैलाश जोशी , संजीव डोभाल, आरएस रौतेला, वकार अंजुम, रईस अहमद, सलीम अंसारी, धर्मेंद्र खरोला, संजय गुसाईं, तेजो राज पटवाल, श्रीनू कार, सुदीप जुगरान, पंकज कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!