देहरादून 3 अप्रैल, उत्तरांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुक्टा) ने दो वर्ष का लम्बित एरियर मिलने पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। इसके अलावा विभागीय जांच का सामना कर रहे तीन अशासकीय महाविद्यालयों का माह दिसम्बर का वेतन जारी किये जाने पर भी शिक्षक संघ ने विभागीय मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सावतें वेतनमान के तहत दो वर्ष का लम्बित एरियर प्रदान किया गया। जिसके फलस्वरूप अशासकीय महाविद्यालयों में सेवारत लगभग 500 शिक्षकों इसका लाभ मिला। यही नहीं उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत द्वारा तीन महाविद्यालयों जिसमें डी.ए.वी, डी.बी.एस. एवं एसजीआरआर पीजी काॅलेज के शिक्षकों का माह दिसम्बर का वेतन भी सर्शत जारी किया। जिस पर अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों के संगठन उत्तरांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुक्टा) ने उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया।
अध्यक्ष डा. यू.एस. राणा ने बताया कि विभागीय मंत्री डा. रावत के हस्तक्षेप के उपरांत अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों का वर्षों से लम्बित एरियर का भुगतान को गया है। जिसके लिए उनका संगठन विभागीय मंत्री का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने बताया कि विभागीय मंत्री ने शिक्षकों के हितों को देखते हुए न सिर्फ एरियर दिलवाया बल्कि तीन अशासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों का माह दिसम्बर का वेतन भी जारी किया। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत के कुशल नेतृत्व में उच्च शिक्षा का सर्वांगीण विकास हो रहा है।