- धामी सरकार का निर्णय, रक्षाबंधन के दिन महिलायें कर सकेंगी उत्तराखण्ड के अन्दर फ्री यात्रा
- उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत-प्रतिशत छूट प्रदान किये जाने के संबंध में जारी किया गया आदेश।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्ववीट कर दी जानकारी
देहरादून 30 अगस्त, धामी सरकार द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन दिनांक 30 अगस्त, 2023 को रात्रि 12 बजे से दिनांक 31 अगस्त, 2023 को रात्रि 12 बजे तक प्रदेश की महिलाओं का प्रदेश के अन्दर एवं उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड जाने में यदि उत्तर प्रदेश का भू भाग भी पड़ता है, तो उस पर भी उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित साधारण बसों के किराये में शत्-प्रतिशत की छूट प्रदान कर निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम भूपेश आनन्द कुशवाह उप महाप्रबन्धक तकनीकी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासन स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं / बहनों को आज दिनांक 30 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से दिनांक 31 अगस्त 2023 को रात्रि तक बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जायेगी।
देखें आदेश