कोटद्वार 24 दिसंबर। उत्तराखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी आज कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल कोटद्वार पहुँचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती एवं उपचार के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ गंभीरता से सुनीं।
मरीजों और तीमारदारों ने पूर्व मंत्री को अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, समय पर उपचार न मिल पाने, अव्यवस्थित व्यवस्थाओं तथा बुनियादी सुविधाओं के अभाव से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि सीमित संसाधनों के कारण उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करने के बाद श्री नेगी जी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “बेस अस्पताल की हालत देखकर अत्यंत दुख होता है। यह कोटद्वार ही नहीं बल्कि पूरे गढ़वाल क्षेत्र का प्रमुख अस्पताल है, लेकिन यहां न पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही आवश्यक संसाधन।”
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे जनता को अनावश्यक कष्ट झेलना पड़ रहा है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार से मांग की कि बेस अस्पताल में तत्काल डॉक्टरों की नियुक्ति, चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार और आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरत के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है और इस दिशा में तुरंत ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
श्री नेगी जी ने आश्वासन दिया कि वे इस गंभीर विषय को सरकार और संबंधित विभागों के समक्ष मजबूती से उठाएंगे, ताकि कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सके।




