- पूर्व मेयर एंव दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनोरमा को संघर्ष का प्रतीक बताया
- स्वरोजगार से लगी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया
देहरादून 3 सितम्बर, पूर्व मेयर एंव दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को कचहरी रोड़ स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने वर्चुअल माध्यम से दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। राज्य निर्माण लाठी.डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा हैए राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुददों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया है एवं उन्हें महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। उन्होने कहा कि आज मुझे बहुत वेदना पूर्वक कहता हूॅ कि बेशक वो आज हमारे बीच में नही है पर उनके सपनों को पूरा करने का काम हम करेगें।
कार्यक्रम में श्रम से स्वरोजगार में लगी हुई दर्जनों महिलाओं को उनके रोजगार स्थल पर जाकर जयकृत कण्ड़वाल, ललित जोशी व सुनील कुमार बांगा द्वारा संयुक्त रुप से शाल उढ़ा कर, पुष्प प्रदान कर व वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कामरेड गिरधर पंड़ित, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से राकेश ड़ोभाल, राजेन्द्र प्रसाद, मीना बिष्ट, रेखा ढ़ींगरा, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, राजकुमारी काजल, प्रियंका, ज्योति, लक्ष्मी, कवर जहां, राजेन्द्र सिंह, योगेश भटनागर, तुषार भटनागर विशेष रुप से उपस्थित रहे।