बागेश्वर। फायर टीम बागेश्वर,एसडीआरएफ,सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय बागेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत फर्स्ट रिस्पोंडर प्रशिक्षण एवं अग्नि सुरक्षा–जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फायर टीम बागेश्वर द्वारा आज रोडवेज स्टेशन बिलौना में जागरुकता कार्यक्रम का जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें टैक्सी चालकों, महर्षि विद्यालय के छात्र–छात्रा, एनसीसी कैंडिट्स सहित उपस्थित गणमान्यों को फायर टीम बागेश्वर द्वारा अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई तथा विभिन्न प्रकार की अग्नि दुर्घटना में अलग-अलग प्रकार के फायर एक्सटिंगयूशरो के प्रयोग की जानकारी एवं घायल व्यक्तियों की सेफ्टी एवं कैरी करने के तरीके की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही घरों में किचन में उपयोग किए जाने वाले कुकिंग गैस, अन्य इलैक्ट्रिक सामनों मुख्यत: इग्निशियन का परमानेंट सोर्स फ्रिज के रख-रखाव तथा प्रयोग सावधानी सहित होटल इत्यादि में रहने के दौरान, आवश्यक जागरूक रहने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में एसडीआरएफ टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट एवं वाहन मालिकों, चालको को प्राथमिक चिकित्सा,ब्लड रोकने के तरीके,विक्टिम मूविंग एवं लिफ्टिंग,इंप्रोवाइज़ स्ट्रेचर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।