- कलयुगी पिता को पुलिस टीम ने दबोचा, अपने ही बेटे पर झोंके थे लायसेंसी पिस्टल के फायर
- पुलिस टीम ने लायसेंसी पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस एवं 1 फायरशुदा बुलेट भी लिया कब्जे में
- आर्म्स एक्ट एवं 307 IPC में थाना सिड़कुल में मुकदमा किया गया दर्ज
हरिद्वार 27 जनवरी, अपने ही पिता द्वारा जान लेने की नियत से लाईसेंसी पिस्टल से 2-3 फायर करने के सम्बन्ध में देवनगर रावली महदूद निवासी पुत्र पुलकित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर 26 जनवरी को थाना सिड़कुल में मुकदमा अपराध संख्या 54/23 धारा 307 भादवि दर्ज किया गया।
प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। घटनास्थल से देवेन्द्र पुत्र श्रीचंद को लाईसेंसी पिस्टल व 1 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस एवं 1 फायरशुदा बुलेट के दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र पुत्र श्रीचंद
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल 1 लाईसेंसी पिस्टल, 1 कारतूस का खोखा, 3 जिन्दा कारतूस और 1 फायरशुदा बुलेट।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसएसआई शहजाद अली, एसआई अजय कृष्ण, हेड कांस्टेबल गोपीचन्द और हेड कांस्टेबल सुनील सैनी।