पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज (सोमवार) ऐलान कर दिया गया है. भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) ने 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनावी शंखनाद किया. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम वो राज्य हैं, जहां विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
किस राज्य में कब डाले जाएंगे वोट?
छत्तीसगढ़ में 07 और 17 नवंबर को मतदान होगा.
मिजोरम में 07 नवंबर को वोटिंग होगी.
तेलंगाना में 30 नवंबर को डाले जाएंगे वोट.
राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा.
बता दें कि पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 03 दिसंबर को आएंगे.