देहरादून 29 जूलाई 22, ज़िला फुटबॉल संघ, देहरादून की ऐतिहासिक 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल ज़िला फुटबॉल लीग 2022 का आयोजन 31 जूलाई, 2022 से करा रहा है। जिसमें देहरादून ज़िले की 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी गत दिवस ज़िला फुटबॉल संघ, देहरादून की आम सभा की एक बैठक होटल एम्बैसडर, राजपुर रोड़, देहरादून में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की ज़िला फुटबॉल लीग का आयोजन आगामी रविवार 31 जूलाई, 2022 से पवेलियन मैदान पर किया जा रहा है।
लीग में भाग लेने वाली 24 टीमों को 4 ग्रुप मे बांटा गया है।
ग्रुप-ए:
१. जिप्सी यंग्स एफसी.
२. गढवाल स्पोर्टिंग क्लब
३. के. वी. स्पोर्टिंग एफसी.
४. देहरादून सिटी एफसी.
५. स्पोर्ट्स हास्टल एफसी.
६. राईज़िंग स्टार एफसी.
ग्रुप-बी:
१. विजय कैन्ट एफसी.
२. दून ईग्लस स्पोर्ट्स क्लब
३. शिवालिक एफसी.
४. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एफसी..
५. देहरा इलेवन एफसी.
६. एफसी. कासा राजावाला
ग्रुप-सी:
१. दून गढ़वाल हिरोज़ एफसी.
२. उत्तराखंड पुलिस एफसी.
३. ऋषिकेश फुटबॉल एकैडमी एफसी.
४. दून इलाईट एकेडमी एफसी.
५. दून युनाइटेड एफसी.
६. एक्सोडस एफसी.
ग्रुप-डी:
१. खलंगा ब्वॉयज़ एफसी.
२. कारबारियन एफसी.
३. ग्राफ़िक एरा एफसी.
४. महेन्द्रा ब्वॉयज़ एफसी.
५. मुन्स्यारी हिरोज़ एफसी.
६. अधोईवाला एफसी.
बैठक में ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपरलीग के लिए क्वालीफाई करेंगी।
रविवार 31 जुलाई को उद्घाटन मैच दोपहर 2 बजे से देहरा ईलेवन एफसी व दून ईग्लस स्पोर्ट्स क्लब के मध्य पवेलियन मैदान पर खेला जाएगा।
यह भी निर्णय लिया गया कि 14 जूलाई 2022 से एक स्कूल लीग (अन्डर 18 ब्वॉयज) का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज़िले की स्कूल, और एकेडेमी की टीमें प्रतिभाग कर सकेंगी।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह ने लीग को सफल बनाने के लिये कहा कि सभी टीमों को एक साथ एक मंच पर आना चाहिए ताकि देहरादून और उत्तराखंड की टीम को और ख्याति प्रदान की जा सके। बैठक में उस्मान ख़ान, कुमार थापा, डीएम लखेड़ा, संजय चन्दोला, मनीष मैठानी (अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी), राकेश बलूनी, धर्मेन्द्र खरोला, बीएस रावत, मोहसिन ख़ान, विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, कैलाश जोशी व सभी टीमों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।