12.8 C
Dehradun
Friday, December 12, 2025


spot_img

वाहन चोरी की घटना का 10 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून, 8 दिसंबर। दून पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का 10 घंटे में खुलासा करते हुये घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं।अभियुक्तों के कब्जे से घटना के चोरी की गई मोटर साईकल बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदि है, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस से बचने के लिए वाहन की दोनो नंबर प्लेटों को उतार दिया था। अभियुक्त चोरी के वाहन को अन्यत्र ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 07 दिसंबर को थाना क्लेमेंटटाउन पर अमन कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मोहब्बेवाला थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून की ई एफआईआर दर्ज करवाई की उनकी मोटर साइकिल टावर ग्राउंड मोहोब्बेवाला में खडी थी जिसे वह लॉक करना भूल गये थे, उक्त मोटर साईकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। उनके द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर तत्काल मुकदमा अपराध सख्या – 88/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देनहरादून के निर्देशों पर थाना क्लेमेंट टाउन पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की घटना में शामिल अभियुक्त चोरी की गयी मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में है, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त ध्रुव पुत्र नन्द गोपाल कन्नोजिया निवासी प्रभु कालोनी अमर भारती वाइल्ड लाइफ चन्द्रबनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष व हरीश पुत्र अश्वनी निवासी गौतमकुंद चन्द्रबनी किरायेदार राम पंडित का मकान थाना पटेलनगर देहरादून मूल पता ग्राम दूधीनगर थाना मयरपुर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष को नई बस्ती टंकी वाली रोड जंगल के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या यूके 07एफजे 4642 बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नशे के आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तगणों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिल की दोनों नम्बर प्लेट को उतारकर जंगल में फेक दिया था तथा बिना नम्बर प्लेट के मोटर साइकिल को चला रहे थे ताकी मोटर साइकिल की पहचान न हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!