देहरादून 09 दिसम्बर। एसएसपी दून की सख्ती से दून पुलिस ने घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में नशा तस्करी का खुलासा करते हुये 02 डिलीवरी बॉय सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 09 लाख रुपये कीमत की 29.94 ग्राम अवैध स्मैक व 158 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। गिरफ्तार डिलीवरी बॉय Blinkit कम्पनी में काम करते थे। पुलिस के अनुसार घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे थे। अभियुक्त जल्दी पैसा कमाने के लालच में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों को मादक पदार्थ बेचते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने तथा घरेलू सामान/ फूड की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज की नियमित हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में कोतवाली रायवाला पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 03 नशा तस्करों 1- फुजैल पुत्र जिशान निवासी ग्राम सुल्तानपुर चिलकाना थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर उप्र, हाल पता आजाद कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष, वसीम पुत्र मौ. आदिल निवासी ग्राम नल्हेड़ा चिलकाना सुल्तानपुर थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर उप्र, हाल पता आजाद कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष तथा अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर निवासी ग्राम दबलेण थाना नरवाणा जिला जिन्द हरियाणा उम्र 22 वर्ष को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त फुजैल के कब्जे से 13.30 ग्राम अवैध स्मैक , वसीम के कब्जे से 18.64 ग्राम अवैध स्मैक तथा अजय उर्फ मोनू के कब्जे से 158 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त फ़ुजैल तथा वसीम blinkit कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते है, जो घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थों की डिलीवरी कर रहे थे। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। पूछताछ में अभियुक्त फुजैल व वसीम द्वारा बताया कि वह दोनो Blinkit कम्पनी में काम करते है, उनके द्वारा उक्त स्मैक सुल्तानपुर चिलकाना के रहने वाले इलियास नाम के व्यक्ति से सस्ते दामो में खरीदी थी, जिसे वह डिलीवरी करते समय स्थानीय लोगो/कॉलेज के छात्रो को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अभियुक्त बरामद स्मेक को बेचने रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त अजय उर्फ मोनू, हरिद्वार में वेटर का काम करता है तथा उक्त चरस को कुरूक्षेत्र से खरीदकर लाया था, जिसे वह बाबा लोगो को मंहगे दामो में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था पर उससे पहले ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पूर्व में भी कोतवाली नगर हरिद्वार से चोरी के प्रकरण में जेल भी जा चुका है।




