22.8 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

छात्रा के साथ छेडखानी कर व उसके भाई पर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर-दिनांक-26.04.2024 को वादनी निवासी ज्वालपा एन्कलेव रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर आकर लिखित तहरीर दी कि सिदार्थ लॉ कालेज डाण्डा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड़ के बाहर रोहित चौधरी, रोहित तोमर , आदित्य व भुपेश कुमार द्वारा शिकायतकर्ता के साथ साथ छेड़छाड की गई तथा उसके भाई व उसके साथी को जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, पाठल से उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा उनके वाहन संख्या UK07BP 9088 I 10 कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0-179/2024 धारा 307/354डी/506/427 भादवि बनाम अकित चौधरी आदि पंजीकृत किया गया ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मयूर विहार के नेतृत्व मे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्तगणों को घटना में प्रयुक्त 02 रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त गण :-

1- भूपेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बनवासा तहसील गुहाना, थाना बरौदा, जिला सोनीपत हरियाणा, उम्र 28 वर्ष, हाल निवासी गैस गोदाम के पास दो बच्ची रोड आईटी पार्क, थाना राजपुर, जनपद देहरादून

2- आदित्य राणा पुत्र नीरज राणा निवासी ग्राम भारीदीनदारपुर तहसील रामपुर, थाना ननौता, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष, हाल पता उपरोक्त

पुलिस टीम
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून
2- उ0नि0 मनोज भट्ट, थाना रायपुर देहरादून
3- म0उ0नि0 रजनी चमोली (विवेचक),
4- हे0का0 नरेन्द्र रावत
5- कानि0 अंकुल कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!