बागेश्वर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने कहा कि आपदा संभावित जनपद में बच्चों को प्रशिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे फर्स्ट मेडिकल रिस्पॉन्डेंट के रूप में समाज की सेवा कर सकें। कार्यक्रम में वज्यूला व गागरिगोल इंटर कॉलेज के 30 विद्यार्थी शामिल हैं। प्रशिक्षण एसएसबी, एसडीआरएफ और फायर टीमों द्वारा दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया और उन्हें मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों संग मिड डे मील का आनंद लिया तथा जन्मदिन पर सामूहिक केक काटकर उनका उत्साह बढ़ाया।