18.1 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025
spot_img

जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना के अन्तर्गत गठित जिला समन्वय समिति की बैठक आज जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में एन.आई.सी. सभागार, जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य परियोजना के सुचारू संचालन एवं सम्बन्धित रेखीय विभागों से केन्द्राभिसरण सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर, जलागम आर.के. सिंह द्वारा जिलाधिकारी को परियोजना की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से अवगत कराया गया।उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वर्षा आधारित कृषि को जलवायु अनुकूल उत्पादन प्रणाली के रूप में विकसित कर, कृषि क्षेत्र में आजीविका संवर्धन एवं ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाना है। यह परियोजना वर्ष 2024 से 2030 (6 वर्षों) की अवधि के लिए राज्य के 08 जनपदों एवं 13 विकासखण्डों में संचालित की जा रही है, जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि एवं जखोली विकासखण्ड भी सम्मिलित हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने परियोजना से सम्बन्धित विभिन्न विभागों से वर्तमान एवं प्रस्तावित कार्यों का विवरण, फंड उपयोग की स्थिति, तथा प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना के अंतर्गत कृषि, उद्यान, पशुपालन, जलागम, सिंचाई, एवं अन्य सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि परियोजना के उद्देश्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में उत्पादकता वृद्धि, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मिट्टी एवं जल संरक्षण कार्यों का संवर्धन, तथा गरीब एवं लघु किसानों की आजीविका में सुधार लाना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने स्तर पर सशक्त कार्ययोजना तैयार कर, स्थानीय किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि यह परियोजना जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आजीविका संवर्धन एवं जलवायु अनुकूल कृषि के क्षेत्र में एक मॉडल बन सके।
बैठक में प्रोफेसर जीबी पंत यूनिवर्सिटी डॉ० संजय सचान, डिप्टी सीवीओ डॉ०अशोक लीलाधर बिष्ट, एसडीएफओ देवेंद्र सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, ग्राम प्रधान सेमा भगवान सिंह, ग्राम प्रधान नवासू अंजना देवी, ग्राम प्रधान धारकोट आशीष चमोली ग्राम प्रधान सौंदा संग्रादी देवी सहित परियोजना से जुड़े विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!