देहरादून, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार की जेल में बंद कुख्यात बन्दियों की नियमित निगरानी में लापरवाही बरतने पर प्रभारी एसओजी सीआईयू को हरिद्वार से दूरस्थ जिले में स्थानान्तरित करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल रेंज को दिए हैं।
डीजीपी ने हरिद्वार में हुई पूर्व घटनाओं को देखते हुए जेल में निरूद्ध कुख्यात बन्दियों की नियमित निगरानी में घोर लापरपवाही बरतने में स्थानीय पुलिस की जांच करके दोषी पुलिस कार्मिकों को भी जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपद स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने महानिरीक्षक, कारागार से जांच करवाकर दोषी कारागार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने तथा उनको जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपदों के कारागारों में स्थानान्तरित करने की अपेक्षा की।
उल्लेखनीय है कि कल एसटीएफ, उत्तराखंड ने जिला कारागार, हरिद्वार में निरूद्ध कुख्यात बन्दी इंतजार उर्फ भूरा द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग करके हरियाणा निवासी बंदी के परिवार से व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगे जाने के प्रयास में भूरा गैंग के दो कुख्यातों को गिरफ्तार किया था।
Related News
महत्वपूर्ण खबर: हरिद्वार की रोशनाबाद जेल मे बंद, फिरौती मांगते खूंखार अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा
आबकारी की गायब शराब की रिपोर्ट न
हीं लिखने पर द्वाराहाट के थानेदार पर गिरी गाज, डीजीपी सख्त, किया संस्पेड
आईएसबीटी पुलिस चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर, डीजीपी ने ई-मेल पर मिली शिकायत का लिया संज्ञान
डीजीपी: अब कांस्टेबल स्तर तक के सभी पुलिसकर्मी लगा सकेंगे मोनोग्राम
धोखाधड़ी के केस में समझौते का दबाव बनाने पर इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर सस्पेंड