देहरादून। नगर आयुक्त द्वारा प्रातः रायपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में भारी मात्रा में गंदगी पाई गई तथा यह पाया गया कि नियमित कूड़ा उठान का कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है। जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ देखकर नगर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
नगर आयुक्त ने इस स्थिति को अत्यंत गंभीर माना और कहा कि सफाई व्यवस्था में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। यह न केवल निगम के आदेशों का उल्लंघन है बल्कि सफाई व्यवस्था एवं नगर निगम की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
उन्होंने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों, सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन एकत्रित किए जाने वाले कचरे का समय पर और पूर्ण रूप से उठान सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का उस दिन का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा तथा समस्त उत्तरदायित्व उन्हीं का होगा।
नगर निगम देहरादून नागरिकों से भी अपील करता है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें और कचरा निर्धारित समय पर नगर निगम की गाड़ियों को ही दें, ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।