देहरादून 21 मई, आज शनिवार को डिपार्टमेंट किक्रेट डेवलेपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखण्ड को मिली मान्यता। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा कमेटी के लोगों का किया अनावरण। 2 अप्रैल 2022 को गठित “डिपार्टमेंट किक्रेट डेवलेपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखण्ड को आखिरकार सोसाईटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1807 के अन्तर्गत मान्यता प्रदान कर दी गयी है। राकेश जोशी की अध्यक्षता में डिपार्टमेंट किक्रेट डेवलेपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को केन्द्रीय सिविल सर्विसेज किक्रेट प्रतियोगिता उत्तराखण्ड में कराये जाने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा इस पर सहमति अंकित करते हुए भारत सरकार को प्रस्ताव पर अपनी सहमति / संस्तुति भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त के अतिरिक्त कमेटी द्वारा खिलाडियों एवं यहां के नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए देहरादून के प्रतिष्ठित रेजर्स ग्राउण्ड को संडे मार्केट से मुक्त कराते हुए खेल गतिविधियों के संचालन हेतु खेल • विभाग का प्रावटित किये जाने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री द्वारा कमेटी के लोगों का अनावरण किया गया। जोशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कमेटी का लोगो उत्तराखण्ड की संस्कृति को देखते हुए बनाया गया है, जिसमें राज्य का मानचित्र के साथ ही राज्य का पक्षी मोनाल को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा कमेटी के लोगो का भरपूर प्रशंसा की गयी।
सचिव, किरण सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि माह सितम्बर/ अक्टूबर में विभागीय डीपीएल का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, जिसमें राज्य के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा इसमें प्रथम संस्करण में आठ टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। डिपार्टमैट किक्रेट कमेटी के द्वारा ऑन लाईन अधिकारियों / कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन किया जाना प्रस्तावित है। इस डीपीएल में उन्ही अधिकारियों/ कर्मचारियों को रखा जायेगा, जिनके द्वारा ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में अध्यक्ष /सचिव के साथ ही कोषाध्यक्ष लोकेश नौटियाल, मीडिया प्रभारी दीपक मधवाल, चयनकर्ता सतेन्द्र रावत उपस्थित थे। उक्त के अतिरिक्त प्रेरणा सदन कचहरी रोड देहरादून में हुई बैठक म सभी पदाधिकारियों द्वारा राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि कमेटी की मान्यता के उपरान्त क्रिकेट जगत में यह कमेटी पूर्ण मनोयोग से कार्य करेगी तथा डिपार्टमैट क्रिकेट प्रतियोगिता को शिखर पर पहचान के साथ ही दुर्गम क्षेत्रों के खिलाडियों को भी प्रोत्साहन करेगी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, संजय भट्ट, सलाहकार विपिन तोमर आडिटर, आदि उपस्थित थे।