देहरादून, 31 दिसंबर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष करन घाघट के नेतृत्व में आज उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में संलिप्त वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ एस्लेहाल देहरादून में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रभावशाली और वीआईपी आरोपियों को बचाने का काम कर रही है, जिससे जनता का न्याय व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही वीआईपी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक उग्र विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष करन घाघट, महासविच धर्मपाल घाघट, प्रदेश उपाध्यक्ष नोहर सिंह, महासचिव सोनू गहलोत, उपाध्यक्ष मान सिंह, चन्द्रपाल, हेमन्त उप्रेती, ललित भद्री, सुशीला कपूर, आकाश, गीता, नितिन, रोहित, भोला सिंह, बिरेन्द्र सिंह, बसीम अकरम, दानीष, संजय अनिल, अर्जुन गहलोत, विवेक आदि उपस्थित थे।




