देहरादून सर्वे चौक से लगती हुई शत्रु संपत्ति काबुल हाउस को आखिरकार प्रशासन और पुलिस की टीमों के द्वारा खाली करवाया जा रहा है करीब 400 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले कबूल हाउस में 16 परिवार कई सालों से निवास करते हैं बताया जा रहा है कि 1879 में राजा मोहम्मद याकूब खान की यह काबुल संपत्ति है और बंटवारे के दौरान याकूब पाकिस्तान चले गए थे जिस पर की अब 16 परिवार रहने लगे थे जिनका की आधार कार्ड से लेकर तमाम कागजात भी बन चुके हैं ऐसे में प्रशासन के द्वारा इन्हें 15 दिन का नोटिस खाली करने को लेकर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी इन लोगों ने यह खाली नहीं किया था जिस पर की आज सुबह 8:00 बजे से ही प्रशासन की टीम और पुलिस के सहयोग से यह खाली करवाए जा रहा है
ऐसे में इन लोगों के सामने अब बड़ी समस्या यह है कि यह अचानक कहां जाएं साथ ही एक परिवार में लड़की की शादी भी चंद दिनों बाद होनी है शादी के कार्ड छप गए हैं तमाम दहेज का सामान भी ले लिया गया है लेकिन अब जब परिवार घर से निकलकर सड़कों पर आ गया है तो परिवार के लिए भी दुश्वारियां बढ़ गई है उनका साफ तौर पर कहना है कि अब हमारी लड़की का क्या होगा
वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि जिलाधिकारी कोर्ट के माध्यम से इन्हें 30 तारीख तक इन्हें घर खाली करने का नोटिस जारी हुआ था लेकिन उनके द्वारा घर खाली नहीं किया गया था जिसमें कि अब कार्रवाई की जा रही है