देहरादून, 8-9 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य द्रौपदी मुर्मु महोदय के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा आज 7 दिसंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल कि गई। जिसके पश्चात डीजीपी द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों व निरीक्षकों की पुलिस लाइन देहरादून में डी-ब्रीफिंग की गयी और उनके द्वारा डी-ब्रीफिंग के दौरान महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य महोदय के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई। डीजीपी द्वारा जौली ग्रांट एयरपोर्ट, संपूर्ण मार्ग व्यवस्था, राजभवन, सीएम आवास, मसूरी व दून यूनिवर्सिटी में ड्यूटी में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों से संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया कि वर्तमान में सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों सजग व सतर्क रहकर संपूर्ण ड्यूटी का निर्वहन करें। सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए एवं नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात ही कार्यक्रम स्थल पर अंदर जाने की अनुमति दी जाए। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। ड्यूटी के दौरान आम जनता व आवश्यक सेवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डीजीपी द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
डी-ब्रीफिंग में वी मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक, एपी अंशुमन, (पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/सुरक्षा), कृष्ण कुमार वीके (पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा), करन सिंह नगन्याल (पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र) दलीप सिंह कुँवर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून)* एवं अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।