उधमसिंह नगर/काशीपुर 21 जनवरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने कुमाऊ दौरे के दौरान जनपद उधमसिंह नगर की विधानसभा काशीपुर में “किसान विरोधी काले कानूनों और कमरतोड़ महंगाई के विरोध” में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आहूत धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी का किसानों के प्रति अपने समर्थन को दोहराते हुए केंद्र सरकार से काले कृषि कानूनों को रद्द किये जाने की मांग की। काशीपुर के ग्राम खड़गपुर, देवीपुरा चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश, जसपुर विधायक श्री आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक व जिला प्रभारी श्री रंजीत रावत, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल व अन्य वरिष्ठजन।