देहरादून। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन पर ज्ञापन प्रेषित करने के लिए जा रहा था, जब वह विधानसभा के समीप पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए संदीप चमोली ने कहा की ऐसी गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। वह राज्य के नागरिक होने के नाते देश के प्रधानमंत्री से प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने जा रहे थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने षड्यंत्र करते हुए बलपूर्वक रोकने का काम किया। जो की लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है। वह ज्ञापन के माध्यम से नरेंद्र मोदी को सही स्थिति से अवगत करना चाहते थे।
उत्तराखंड राज्य में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से जन-धन की भारी हानि हुई है। सैकड़ो परिवार प्रभावित हुए हैं, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
वर्तमान में आपदा प्रभावितों को जो राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है, वह वास्तविक क्षति की तुलना में अत्यंत कम है। एवं मुआवजा देने वाले मानक इतने कठोर एवं जटिल हैं कि पीड़ित परिवारों को समयबद्ध और पर्याप्त सहायता नहीं मिल पा रही है। उत्तराखंड राज्य सरकार को विशेष आपदा पुनर्वास पैकेज उपलब्ध कराया जाए, जिससे पुनर्वास एवं आधारभूत संरचना के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र संपन्न हो सके। उत्तराखंड की इस गंभीर स्थिति को संज्ञान में लेकर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरेंद्र बेदी, लकी राणा, कमलकांत, अभय कत्युरा, प्रियांशु धामी, प्रिंस शर्मा, ऋषभ आदि उपस्थित थे।