25.4 C
Dehradun
Saturday, September 13, 2025
Advertisement
spot_img

जॉर्ज एवरेस्ट पार्क मुद्दे पर कांग्रेस ने खोला प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा

देहरादून। मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को गलत तरीके से बाबा रामदेव के निकटस्त बालकृष्ण को लीज पर दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए आगामी रविवार को प्रदेश व्यापी पुतला दहन कार्यक्रम घोषित किया है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन मुद्दे पर राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह घोटाला प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा जिसमें एक सौ बयालीस एकड़ मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट की बेशकीमती जमीन बाबा रामदेव के निकट सहयोगी व व्यावसायिक साझीदार बालकृष्ण को कौड़ियों के भाव मात्र एक करोड़ रुपए के किराए पर पंद्रह साल की लीज पर दे कर उसे और पंद्रह वर्षों तक नवीनीकृत करने का प्रावधान है। श्री धस्माना ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क के आवंटन के लिए अपनाई गई निविदा प्रक्रिया पूर्ण रूप से गलत है और इस निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाली तीनों कम्पनियां बालकृष्ण की ही हैं जो कि सीधा सीधा निविदा शर्तों का उल्लंघन है।
श्री धस्माना ने कहा कि जहां एक ओर पूरे प्रदेश के युवा एक प्रभावी भू कानून की मांग को लेकर आज भी उद्वेलित हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य की भाजपा सरकार पहाड़ों की भूमि को बाहरी लोगों को आने पौने किराए पर लंबी अवधि की लीज पर दे रही है। श्री धस्माना ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन घोटाला आज तक के सभी घोटालों का बाप है और इसकी जांच हाई कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस व्यापक जन आंदोलन चलाएगी और इसके पहले चरण में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार का पुतला दहन करेगी व शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल श्री राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर इस मामले में ज्ञापन सौंपेगा व तत्पश्चात पार्टी प्रदेश भर में आंदोलनात्मक कार्यक्रम करेंगे।
वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में चलाए जा रहे जन आंदोलन के दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी देश भर के पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करवा कर भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे कर वोट चोरी रोकने की मांग करेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगामी १५ सितंबर को वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा और पूरे प्रदेश की सभी ७० विधानसभाओं में व्यापक रूप से यह अभियान चलाया जाएगा जिसकी निगरानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी नियुक्त करेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश भर में पांच लाख लोगों के हस्ताक्षर करवा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा जाएगा जिसे देश भर के राज्यों से प्राप्त हस्ताक्षरों के साथ राष्टीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़के व श्री राहुल गांधी भारतीय निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे।
संगठन सृजन कार्यक्रम
प्रदेश में चल रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि राज्य के नौ प्रशासनिक जनपदों में आने वाले सभी संगठनात्मक जनपदों में पार्टी के पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी का काम पूरा कर लिया है और बाकी बचे चार जनपदों में भी इसी माह रायशुमारी का काम पूरा कर लिया जाएगा। श्री धस्माना ने कहा कि जिन जनपदों में कम पूरा कर लिया गया है उनकी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंप दिया जाएगा और राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा के बाद नए अध्यक्षों की घोषणा कर देंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, कमर सिद्दीकी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!