23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

प्रीतम ने बांटे जिलों व विधानसभाओं के प्रभार, देखें किसे क्या मिला

  • कांग्रेस ने बांटे जिलों व विधानसभाओं के प्रभार। पार्टी ने गठित की 13 सदस्यीय चार्ज शीट कमेटी। पार्टी में ब्लॉक नगर महानगर व जिले में मासिक बैठकें अनिवार्य
  • विधानसभा व जिला प्रभारी करेंगे समीक्षा। संगठन और संघर्ष के नारे को जमीनी तौर पर साकार करने के लिए पार्टी ने कमर कसी

देहरादून 14 जनवरी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नए वर्ष में नए नारे संगठन व संघर्ष को साकार करने के लिए पूरे जोश खरोश व संकल्प के साथ काम पर लग गया है। पिछले दिनों सीडब्ल्यूसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री देवेंद्र यादव के तीन दिवसीय सफल दौरे के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने राज्य के सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियाँ को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी हैं व राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की नाकामियों व भ्रस्टाचार को जनता के सामने उजागर करने के लिए एक तेरह सदस्यीय चार्ज शीट कमेटी का गठन भी किया है।


आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संगठनात्मक व संघर्ष के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्षों को जिलों का प्रभार आवंटित करते हुए पूर्व मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिहं भण्डारी जिला पौडी (संगठनात्मक), श्री रणजीत सिंह रावत उधमसिंहनगर श्री महेन्द्र पाल सिंह हरिद्वार, श्री मयूख महर बागेश्वर, श्री विजयपाल सजवाण जिला टिहरी, श्री विक्रम सिंह नेगी जिला उत्तरकाशी, श्री मदन सिंह बिष्ट देहरादून, श्री गणेश गोदियाल चमोली, श्री रामयश सिंह अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ, श्री सूर्यकान्त धस्माना कोटद्वार (संगठनात्मक) एवं कार्यक्रम मोनीटरिंग कमेटी, श्री आर्येन्द्र शर्मा, सदस्यता अभियान कमेटी, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई, श्री हेेमंत बगड़वाल अल्मोडा, श्रीमती जया बिष्ट पिथौरागढ़, श्रीमती सरोजनी कैन्त्यूरा रूद्रप्रयाग, श्री सरबरयार खान नैनीताल, सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा अल्पसंख्यक समुदाय, श्री नारायण पाल चम्पावत, श्री पृृथ्वीपाल सिहं चैहान महिला कांग्रेस का दायित्व सौंपा गया है।
महामंत्री श्री विजय सारस्वत को नैनीताल जिले का प्रभारी बनाने के साथ ही सेवा दल का प्रभार भी सौंपा है , महामंत्री प्रो0 जीतराम बागेश्वर, श्री संजय पालीवाल काशीपुर महानगर एवं मा0 प्रदेश अध्यक्ष से सम्बद्ध, श्री मनमोहन सिंह मल्ल, उत्तरकाशी, श्री भुवन कापड़ी पिथौरागढ़, श्री याकूब सिद्वीकी रूड़की, श्री इकबाल भारती चम्पावत, श्री राजपाल खरोला देवप्रयाग, श्रीमती गोदावरी थापली कोटद्वार (पौडी), श्री ताहिर अली हरिद्वार ग्रामीण, श्री यशपाल राणा, जिला परवादून (देहरादून), श्री बाल किशन डीडीहाट, श्रीमती लक्ष्मी राणा महिला कांग्रेस, श्री सतीश कुमार अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ, श्री पी0 केे0 अग्रवाल  रूड़की महानगर, श्री महेश शर्मा उधमसिंहनगर, श्री राजेन्द्र शाह रूद्रप्रयाग, श्री अतोल रावत टिहरी, श्री पुष्कर जैन देहरादून महानगर, श्री हिमांशु गावा हरिद्वार महानगर, श्री प्रदीप तिवाड़ी चमोली, श्री हरीश पनेरू हल्द्वानी महानगर, श्री घनानन्द नौटियाल पुरोला (उत्तरकाशी), श्री नवीन जोशी पौडी, श्रीमती ममता हल्दर बंगाली समुदाय चार्ज, श्री हरिकृष्ण भट्ट जिला पछुवादून (देहरादून), श्री गोविन्द सिंह बिष्ट रूद्रपुर महानगर एवं विधि प्रकोष्ठ, श्री ललित फसर्वान रानीखेत, श्री हेमेश खर्कवाल अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया गया है।

धस्माना ने बताया कि प्रीतम सिंह ने  प्रदेश सचिवों को विधानसभा प्रभारी बनाया है उन्होंने बताया कि कनकपाल को पुरोला सुरक्षित का प्रभारी बनाया गया है इसी प्रकार यमुनोत्री में श्री मनोज राणा गंगोत्री रोजी सिंह, बद्रीनाथ, उर्मिला बिष्ट थराली, सत्येन्द्र नेगी कर्णप्रयाग, रीता पुष्पवाण केदारनाथ,मुकेश सिंह नेगी रूद्रप्रयाग, श्यामलाल आर्य, घनसाली श्री जगदम्बा प्रसाद रतूडी, देवप्रयाग श्री ठाकुर सिंह राणा, नरेन्द्रनगर श्री विजय गुनसोला, प्रतापनगर अरूणोदय सिंह नेगी, टिहरी विजयलक्ष्मी थलवाल, धनोल्टी जबर सिह पंवार, चकराता सीताराम नौटियाल, विकासनगर रणवीर सिंह रावत, सहसपुर कमरखान ताबी, धर्मपुर नीनू सहगल, रायपुर सागर मनवाल, राजपुर रोड़ जगदीश धीमान, देहरादून कैन्ट अर्जुन कुमार, मसूरी जसविन्दर सिह गोगी, डोईवाला मदन मोहन शर्मा, ऋषिकेश सुमित नेगी, हरिद्वार शहर विनोद चैधरी, बीएचईएल रानीपुर ताहिर हसन, ज्वालापुर बालेश्वर सिंह, भगवानपुर पूनम भगत, झबरेडा अभिषेक राकेश, पिरान कलियर सत्येन्द्र शर्मा, रूडकी मैनपाल सिंह, खानपुर शोभाराम, मंगलौर विरेन्द्र जाति, लक्सर श्री प्रदीप चैधरी, हरिद्वार ग्रामीण श्री रोहताश सैनी, यमकेश्वर श्री विकास नेगी, पौडी दीपेन्द्र सिंह भण्डारी, श्रीनगर संदीप नेगी, चैबट्टाखाल माधव अग्रवाल, लैन्सडाउन कविन्द्र इष्टवाल, कोटद्वार गुल्जार अहमद, धारचूला ललित चुफाल, डीडीहाट मुकेश रावल, पिथौरागढ़ श्री नेत्र सिंह कुंवर, गंगोलीहाट श्री भुवन बाॅबी पाण्डे, कपकोट डा0 निशान्त पपनै, बागेश्वर सुरजीत अग्निहोत्री, द्वाराहाट गंगा पंचोली, सल्ट अरूण चैहान, रानीखेत बिट्टू कर्नाटक, सोमेश्वर जगत रौतेला, अल्मोडा कैलाश पाण्डेय, जागेश्वर राजेश शर्मा, लोहाघाट चन्दन बिष्ट कानू, चम्पावत दलजीत सिंह गोराया, लालकुंआ विजय चन्द, भीमताल दीप सती, नैनीताल  किरन डालाकोटी, हल्द्वानी बाबूराम मिश्रा, कालाढूंगी मयंक भट्ट, रामनगर खष्टी बिष्ट, जसपुर मुशर्रफ हुसैन, काशीपुर नवतेज सिंह, बाजपुर  नन्द लाल, गदरपुर अल्का पाल, रूद्रपुर राम नगीना,  किच्छा सुहेल अहमद सिद्धिकी, सितारगंज परिमल राय, नानकमत्ता स0 इन्द्रपाल सिंह, खटीमा विनोद कोरंगा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!