देहरादून, हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां के दौरान जहरीली अवैध शराब को पीने से हरिद्वार के ग्रामीण इलाके में 7 लोगों की मौत हो गई है। जिले में जहरीली अवैध शराब का सिलसिला नया नहीं है यहाँ पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, घटना 7 लोगों की मौत की गंभीरता को देखते हुए सीएम का रवैया सख्त हो गया है। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे। अब इस मामले में आबकारी आयुक्त हरी चंद सेमवाल ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
देखें आदेश