देहरादून, सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गाँधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भूपेन्द्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने गाँधीनगर में अन्य प्रदेशों से आये योगी आदित्यनाथ, हेमंतविश्व शर्मा समेत सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के ऊर्जावान नेतृत्व में गुजरात विकास के पथ पर गतिशील रहेगा। मुख्यमंत्री ने गुजरात के नव निर्वाचित मंत्रिमण्डल के सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात में नई सरकार का गठन हुआ। भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, मुलुभाई बेरा, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, कुबेर डिंडोर, बलवंत सिंह राजपूत, जगदीश पांचाल, मुकेश पटेल और हर्ष सांघवी आदि हैं।शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आई, जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की हैं।
बताते चलें भूपेंद्र पटेल ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। पीएम मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाले राज्यों के सीएम की मौजूदगी में लगातार दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली है।