23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ में बादल फटने से भरी तबाही, टैंकर अलकनंदा में गिरा

देहरादून/ रुद्रप्रयाग, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ के समीप देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। डीजल से भरा टैंकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। जबकि सड़क किनारे खड़े कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है की दो लोग लापता है, इधर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद रेस्क्यू दल राहत व बचाव कार्य में जुट गया। सिरोबगड़ में शाम तक यातायात बहाल नहीं हो पाया था। छोटे वाहनों को श्रीनगर-कीर्तिनगर-बडियारगड-तिलवाड़ा मोटर मार्ग से भेजा जा रहा है।

बीती रात बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ में भारी मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई है। रात को सिरोबगड़ से पहले रुद्रप्रयाग की ओर पहाड़ी से सड़क पर भारी मलबा आने के कारण तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गाड़ी में फंसे लोगों की रात भर सांस अटकी रही। उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। देहरादून समेत कई इलाकों में भारी बारिश का क्रम बना हुआ है। पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की सीमा पर बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा आने से एक तेल का टैंकर अलकनंदा में समा गया। जिसका चालक और परिचालक लापता हैं। इसके अलावा कई अन्य वाहन भी मलबे में दब गए, जिनमें सवार व्यक्तियों ने भागकर जान बचाई। पुरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है जगह-जगह सड़क पर मलबा आने के कारण रस्ते बंद पड़े हैं इधर, देहरादून में भी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आए हुए हैं, कहीं पुल टूट रहे हैं कहीं सड़के बही जा रही हैं। बंजारावाला क्षेत्र में रिस्पना नदी के उफान में एक कार बह गई, जिसमें सवार एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य को बचा लिया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।                                     

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!