मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के अधिकारियों को निर्देश, कुम्भ के कार्य हर हाल में समय पर पूरे कर लिए जाएं।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में की कुम्भ कार्यों की समीक्षा
कहा, जरुरत पड़ने पर मजूदरों और शिफ्ट की संख्या बढ़ाई जाए
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुम्भ के कार्य हर हाल में समय पर पूर्णं कर लिए जाएं। जरुरत पड़ने पर मजूदरों और शिफ्ट की संख्या बढ़ाई जाए।
गुरुवार को मेला नियंत्रण कक्ष में हरिद्वार कुम्भ 2021 के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक के मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कुम्भ क्षेत्र के मठ, मन्दिर, आश्रम, धर्मशाला, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही मंशा देवी और चण्डी देवी मार्ग का सुदढ़ीकरण कर लिया जाए।
बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चैहान, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव लोक निर्माण आरके सुधांशु, सचिव पेयजल नितेश झा, सचिव नगर विकास शैलेश बगौली, सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय, मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल, डीएम सी. रविशंकर, एसएसपी कुम्भ जनमेजय खण्डूडी और लोक निर्माण, पेयजल, स्वास्थ सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने किया दो विद्युत उपसंस्थानों का लोकापर्ण
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुम्भ मेले की बैठक के बाद कुम्भ मेले में हरिद्वार क्षेत्र में विद्युत मांग को देखते हुए बनाए गए दो नए उपसंस्थान ललतारौ एवं जगजीतपुर का लोकापर्ण किया। यह उपसंस्थान आधुनिक तकनीक प्री-फेब्रिकेटेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर आधारित है।