दिल्ली/ देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार से फिर से कामकाजशुरू कर दिया हैं। आज दिल्ली में अपने सरकारी आवास में उन्होंने कई पेंडिग फाइलें निपटाई। वह जल्द ही दून लौटेंगे।, उन्होंने अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद आज दिल्ली स्थित आवास में फाइलों का निस्तारण शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत दिसंबर के चौथे हफ्ते कोरोना संक्रमित हुए थे, 27 दिसंबर को तबियत बिगड़ने पर उन्हें पहले दून मेडिकल कॉलेज फिर दिल्ली ऐम्स में शिफ्ट किया गया था। 2 जनवरी को उन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह दिल्ली स्थित सरकारी आवास में ही होम आइसोलेट थे। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास में कई पेडिंग फाइलें निपटाई। मीडिया को-आर्डिनेटर रावत ने बताया कि आइसोलेशन पीरियड के दौरान भी मुख्यमंत्री राज्य के विकास को लेकर अधिकारियों को फोन पर जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे। रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही देहरादून लौटेंगे।