देहरादून/नई दिल्ली 19 मार्च, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास में भेंट की। मुख्यमंत्री रावत पदभार ग्रहण के बाद पहली बार दिल्ली की यात्रा पर हैं। सांसद अनिल बलूनी ने उनका स्वागत किया और कहा कि तीरथ जी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में निरंतर उनके साथ हैं। हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी थे।