देहरादून 21 मार्च, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जीएमएस रोड, देहरादून स्थित चौधरी फार्म हाउस में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने होली की बधाई व शुभकानाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा हर वर्ष होली-मिलन का यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्वों को आपस में मिलजुलकर मनाये जाने की परम्परा रही है।
इस अवसर पर फूलों की होली के साथ ही होली मिलन के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं भव्य नृत्य भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डीजीपी अशोक कुमार, कार्यक्रम संयोजक विनय गोयल, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, हरबंस कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।