पौड़ी, 20 दिसंबर 2025। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नन्दाखाल में बालिकाओं को शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देने हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दिवाई अनुसूया देवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्जीखाल ने छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका ने महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं, पाॅक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी दी। इस अवसर पर बालिकाओं को स्कूल बैग तथा छात्रों को पेन व नोटबुक वितरित किए गए। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा रावत, कनिष्ठ सहायक महाराज सिंह रावत, गोपाल कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री अरुणा, अंजू, सुनीता, पूर्णिमा, रीता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर सुनीता तोपवाल द्वारा किया गया।




