- मोहनचट्टी के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने किया घायल को रेस्क्यू
पौड़ी 4 मार्च, आज शनिवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि मोहनचट्टी के पास एक वाहन (UK 14TA 1965) खाई लगभग 100-150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी।
उक्त वाहन में एक व्यक्ति ही सवार था जोकि घायल अवस्था में था। SDRF टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से सकुशल बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया।
दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम :- विकास पुत्र कैलाश मानसी, निवासी- देहरादून।