देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 21 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अपने विभागों से प्राप्त होने वाले समस्त प्रश्नों को अनुमोदित करने एवं विधानसभा में उक्त प्रश्नों का उत्तर देने तथा समस्त विधायी एवं संसदीय कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अधिकृत किया है।
मुख्यमंत्री रावत ने विधानसभा अध्यक्ष का पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है।