देहरादून 30 मार्च, प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के छावनी क्षेत्र में 12 गढ़वाल राइफल्स के जवानों के साथ होली मनाई। विदित हो कि काबीना मंत्री गणेश जोशी पूर्व में भारतीय सेना में राईफलमैन रह चुके हैं।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जवानों को अपने सेना के दौरान नियुक्ति की कई यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि मैं 4057572 राईफलमैन गणेश जोशी गढ़वाल राइफल का ही जवान था। मंत्री ने कहा कि यदि मैं सैन्य पृष्ठभूमि से न होता तो शायद विधायक या मंत्री भी नहीं बन पाता। उन्होंने जवानों के साथ गुलाल लगाकर होली खेली और सभी को होली के पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर 12 गढ़वाल राइफल्स कमान अधिकारी कर्नल एसके महापात्रा, यूनिट के सुबेदार मेजर, मंजीत रावत सहित 12 गढ़वाल राइफल्स के जीसीओ एवं जवान उपस्थित रहे।
देखें वीडियो