नई दिल्ली, सूत्रों के मुताबिक आईसीएसई यानि 10वीं के रिजल्ट की तारीख 15 जुलाई, 2022 बताई जा रही थी। लेकिन आज स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा। आईसीएसई बोर्ड किसी भी वक्त नतीजों की घोषणा कर सकता है। इससे पर्दा उठाते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने इसकी जानकारी दे दी है। आईसीएसई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं का रिजल्ट आज 17 जुलाई को शाम 5 बजे जारी होगा। 10वीं के रिजल्ट का लिंक आईसीएसई के करियर पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा। यहां सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट देख सकेंगे।
2021- 2022 आईसीएसई टर्म-2 परीक्षा 25 अप्रैल से 23 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। अब इसका रिजल्ट जारी हो रहा है। आईसीएसई बोर्ड शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट जारी करेगा। छात्र बोर्ड के वेबसाइट पर रोल नंबर के जरिए अपना स्कोर कार्ड देख सकेंगे और उसको डाउनलोड भी कर सकेंगे। सभी छात्र-छात्राओं को सलाह है कि रिजल्ट जारी होने से पहले अपने हॉल टिकट तैयार रखें क्योंकि नतीजे चेक करने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार 17 जुलाई की तारीख को शाम 5 बजे जारी होगा। बता दें कि किसी भी स्टूडेंटस को एग्जाम में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे।