देहरादून 18 अप्रैल, उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। कोरोना के कारण सीबीएसई के अलावा कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य इसका ऐलान कर चुके हैं। अब उत्तराखंड में भी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सीबीएसई के तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड ने भी एग्जाम पर लिया फैसला है। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला एक जून के बाद लिया जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सचिव शिक्षा के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है तथा ट्वीट कर जानकारी दी है।