- 54 दिनों से धरने पर बैठे उपनल कर्मचारियों का गुस्सा फूटा, पानी की टंकी पर चढ़े तीन उपनल कर्मचारी, मौके पर मची अफरा-तफरी
देहरादून 17 अप्रैल, 54 दिनों से धरने पर बैठे उपनल कर्मचारियों का गुस्सा आज फूट पड़ा। तीन उपनल कर्मचारी अभी-अभी सर्वे चैक के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। अन्य उपनल कर्मचारी टंकी के नीचे बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर 54 दिनों से धरने पर बैठे उपनल कर्मचारियों का गुस्सा आज फूट पड़ा। आज दिन में प्रदेशभर से आए उपनल कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।
शाम को उपनल कर्मचारी फिर से सर्वे चैक के पास समाज कल्याण के दफ्तर के पास पहुंचे। इनमें से तीन कर्मचारी वहां पानी की टंकी पर चढ़ गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। अन्य उपनल कर्मचारी टंकी के नीचे बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उपनल कर्मचारी महासंघ के महामंत्री हेमंत सिंह रावत ने कहा कि यदि टंकी पर चढ़े उनके साथी कोई आत्मघाति कदम उठाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।