22.9 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

ब्रेकिंग: महिलाओं-बुजुर्गों को साधु बाबा बन कर समस्याओं का समाधान करने के बहाने ठगने वाले ठग भाई गिरफ्तार

देहरादून/ऋषिकेश 26 नवंबर, महिलाओं-बुजुर्गों को साधु बाबाओं के तरीके से परिवार की समस्याओं का समाधान करने के बहाने झांसे में लेकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठग (सगे भाई) गिरफ्तार, कब्जे से कुल 33,500/- रुपए व वादी का आधार कार्ड बरामद, 2 माह पूर्व दर्ज मुकदमा का भी सफल खुलासा कर गिरफ्तार किया है। कोतवाली ऋषिकेश मे शिकायतकर्ता डबल सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय उत्तम सिंह रावत निवासी ग्राम व पोस्ट गंगा भोगपुर, तहसील चीला, यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दो व्यक्तियों, जिसमें से एक ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने से मुझे रोका व दूसरा व्यक्ति कपड़े का व्यापारी बता कर बात करने लगा, इसी बीच पहला व्यक्ति अपने को वृंदावन का पुरोहित बताकर व प्रार्थी को धोखे में रखकर मेरा बैग, जिसमें कुल 32000/- रुपए नगद व अन्य कागजात थे, लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर भाग गए।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 549/2021 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई।
क्षेत्र में ठगी की इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए। मुकदमे के शत-प्रतिशत अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिए गए। जिस पर एसपी देहात व सीओ ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश एवं एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।

जिस पर दिनांक 25 नवंबर 2021 की सायं मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे के पीछे से दो अभियुक्तों को नकद कुल 33,500/- रुपए व वादी का आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है।                                                         

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अमजद पुत्र महिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती, जिला गोड्डा झारखंड, उम्र 50 वर्ष और कबीर अंसारी पुत्र मोहिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती, जिला गोड्डा झारखंड, उम्र 42 वर्ष।

अभियुक्तों से बरामद माल अभियुक्त अमजद से कुल 30000/-रुपए नकद तथा वादी डबल सिंह रावत का आधार कार्ड और अभियुक्त कबीर अंसारी से कुल 3500/- रुपए नकद।

पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों सगे भाई हैं तथा झारखंड के रहने वाले हैं। पैसे कमाने के चक्कर में हम दोनों भाई साधु बाबाओं के तरीके से लोगों के परिवार की समस्याओं का समाधान करने के बहाने अपने झांसे में लेकर खासकर बुजुर्ग व महिलाओं को धोखा देकर उनका पैसा, ज्वेलरी आदि सामान लेकर मौका देख कर भाग जाते हैं। 3 दिन पहले यही ऋषिकेश बाजार में हम दोनों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को रास्ते में रोककर उसके परिवार की समस्याओं के समाधान करने के झांसा देकर उसका बैग ले लिया और मौका पाकर वहां से भाग गए, जिसमें करीब 30000/- रुपए नगद व कुछ कागजात थे। बैग से पैसे व आधार कार्ड हमने अपने पास रख लिया तथा कपड़े और अन्य कागजात हमने सड़क किनारे नाली में फेंक दिए थे| अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि करीब 2 माह पूर्व भी हम दोनों ने ऋषिकेश मेन बाजार में टेंपो स्टैंड के पास एक महिला को झांसे में लेकर उसकी ज्वेलरी जिसमें एक सोने का पेंडल, एक सोने की अंगूठी, फोन व पर्स था, लेकर भाग गए थे। पर्स में करीब 2000/-रुपए थे। पैसे निकालकर हमने उस पर्स व फोन को झारखंड जाते हुए ट्रेन से रास्ते में फेंक दिया था और उसकी ज्वैलरी झारखंड में राह चलते व्यक्ति को मजबूरी बताकर 15000/- रुपए में बेच दी थी। उस महिला की ज्वेलरी से जो पैसा मिला था, वह हम दोनों ने अपने रहने, खाने, किराया आदि में कुछ खर्च कर लिया है, जिसमें से करीब 3500 रुपए कबीर के पास बचे हुए थे। आज भी हम दोनों ऋषिकेश में किसी को झांसा देकर ठगने के इरादे से आए थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया।                     

नोट- अभियुक्तों से पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर 2 माह पूर्व वादिनी चंदा सिलस्वाल पत्नी दीपक सिलस्वाल निवासी चोपड़ा फार्म ग्राम खदरी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के साथ हुई घटना के पश्चात कोतवाली हाजा पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 455/21 धारा 420 का भी अनावरण किया गया।

उत्तराखंड, सरहदी जनपदों एवं झारखंड से भी उपरोक्त अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
दोनो अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

मामले का खुलासा करने वाली कोतवाली ऋषिकेश की पुलिस टीम में एसएसआई डीपी काला कोतवाली ऋषिकेश, एसआई विक्रम सिंह नेगी, प्रभारी चौकी बस अड्डा, एसआई दीवान सिंह रमोला, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी कांस्टेबल अनित कुमार और एसओजी देहात टीम में एसआई ओम कांत भूषण (प्रभारी एसओजी देहात), कांस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल नवनीत नेगी और कांस्टेबल सोनी कुमार आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!