- आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा मिनी स्टेडियम खिर्सूः डा. धनसिंह रावत
- स्टेडियम में सुविधाओं के लिए मिलेगी 60-70 लाख की अतिरिक्त धनराशि
- विकासखण्ड पाबौं तथा थलीसैंण के बुंगीधार में शीघ्र बनेंगे खेल मैदान
देहरादून, 15 जुलाई, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के लिए 60-70 लाख की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जायेगी ताकि स्टेडियम में चेंजिंग रूम, मिनी जिम, शौचालय, पेयजल सहित तमाम आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जा सकेगा। जबकि विकासखण्ड पाबौं तथा थलीसैंण के बुंगीधार थानचौथान में दो नए खेल मैदान बनाये जायेंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
विधानसभा स्थित सभागार में आहूत युवा कल्याण विभाग एवं कार्यदायी संस्था की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है। आधुनिक सुविधाओं के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा रूपये 60-70 लाख की अतिरिक्त मांग की गई। ताकि स्टेडियम में चेंजिंग रूम, मिनी जिम, शौचालय, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। पूर्व में स्टेडियम के निर्माण हेतु लगभग एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। डा. रावत ने कहा कि कार्यदायी संस्था को शीघ्र अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड पाबौं तथा थलीसैंण के बुंगीधार थानचौथान में दो नए खेल मैदान शीघ्र बनाये जायेंगे। जिनके निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिये हैं।
बैठक में अपर सचिव युवा कल्याण प्रताप सिंह शाह, निदेशक युवा कल्याण जी.एस. रावत, संयुक्त निदेशक आर.सी. डिमरी, प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तराखंड पेयजल निगम (खेल इकाई) राकेश चन्द्र तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।